कल हुए बवाल से पहले कार्यकर्ताओं को बुलाने का आरोप
फतेहपुर: जिले में कल नवाब अब्दुल समद मकबरे (Nawab Abdul Samad Tomb) पर हुए बवाल से पहले भाजपा जिलाध्यक्ष (BJP district president) मुखलाल पाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे कथित तौर पर पुलिस अधीक्षक को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में मुखलाल पाल को अपने समर्थकों को मकबरे पर पहुंचने का आह्वान करते हुए भी सुना जा सकता है। आरोप है कि इसी अपील के बाद सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता कल विवादित स्थल पर पहुंचे, जिससे स्थिति बिगड़ गई।
गौरतलब है कि कल हुए बवाल के दौरान हिंदू संगठन और भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर मकबरे पर चढ़ गए थे, जिसके बाद दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए थे। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में स्थिति पर काबू पाया गया। प्रशासन अब वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर रहा है और मामले में उचित कार्रवाई की तैयारी में है।