18.4 C
Lucknow
Friday, November 7, 2025

मतदाता पुनरीक्षण को लेकर भाजपा विधानसभा सभा सदर की कार्यशाला आयोजित

Must read

फर्रुखाबाद: शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के संदर्भ में सदर विधानसभा (Assembly Sadar) क्षेत्र की जिला कार्यशाला आयोजित हुई ।जिसमें मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय मंत्री देवेंद्र देव गुप्ता ने इस अभियान से संबंधित विषयों पर कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए इस अभियान से जुड़ने के निर्देश दिए।

भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया पूरे देश में चुनाव आयोग द्वारा एस आई आर लागू किया गया है जिसके अंतर्गत मतदाता सूचियों सत्यापन एवं पुननिरीक्षण किया जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा इस प्रक्रिया के अंतर्गत घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन करने की प्रक्रिया है जिसे मतदान केंद्र स्तर के अधिकारी द्वारा मतदाता सूचियां को अधतन और सही करने हेतु किया जाता है। इस अभियान के अंतर्गत संगठन द्वारा हर विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ता को जिम्मेदारियां दी गई है। जो सभी मंडलों में बूथ स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके पूरी घर घर जाकर नए मतदाताओं को जोड़ने एवं पुराने मतदाताओं का सत्यापन करने का कार्य करेगी।

मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय मंत्री देवेंद्र देव गुप्ता ने बताया मतदाता पुनरीक्षण अभियान 100 दिनों तक चलने वाला अभियान है। 2027 के विधानसभा के चुनाव को देखते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता इस अभियान से जुड़ने का कार्य करें । हम 2027 का चुनाव इसी अभियान की सफलता की आधार पर लड़ने जा रहे हैं। ऐसे मतदाता जो बाहरी है उनको चिन्हित करके मतदाता सूची से बाहर करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करते हुए संवैधानिक तरीके से तुरंत कार्रवाई करने का कार्य करें। और

इस अभियान में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि प्रत्येक कार्यकर्ता पदाधिकारी प्रभावी भूमिका में रहेंगे। आगामी पंचायत एवं विधानसभा के चुनाव को देखते हुए इस अभियान से जुड़ते हुए सभी को अभियान को सफल बनाने का काम करना है। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा यह अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक कार्यकर्ता को चुनाव आयोग द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करते हुए यह सुनिश्चित करना है कि जो मतदाता जिस क्षेत्र का है इस क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच कर मतदाता सूची का सत्यापन करके बीएलओ को संपूर्ण जानकारी देने का कार्य करें नए मतदाता को सूची में शामिल करने के लिए फॉर्म भरकर जमा करें। विधानसभा स्तर की जिला कार्यशाला के बाद मंडल,शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर की कार्यशाला आयोजित होगी

इस जिला कार्यशाला का संचालन वरिष्ठ नेता आदित्य मिश्रा ने किया। कार्यशाला के अवसर भास्कर दत्त द्विवेदी जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रमिला राठौर फर्रुखाबाद पश्चिम मंडल अध्यक्ष वीर बहादुर पाल फर्रुखाबाद पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा बढ़पुर पश्चिम मंडल अध्यक्ष संतोष राजपूत बढ़पुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष अमित कुमार पाल पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास पांडे ममता सक्सेना अशनील दिवाकर आदि लोग मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article