लखनऊ: गोरखपुर के शहीद अशफाक अल्ला खां चिड़ियाघर में मृत बाघिन में मिले बर्ड फ्लू वायरस के बाद राजधानी स्थित नवाब वाजिद अली शाह उद्यान को बुधवार से 20 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है।
चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार मुख्य वन संरचक वन्य जीव के आदेश के बाद यह फैसला लिया गया है। इस दौरान चिड़ियाघर के वन्य जीवों की मानीटरिंग की जाएगी। किसी भी वन्य जीव में बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने पर उनका समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।
इस बाबत चिड़ियाघर निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि गोरखपुर के चिड़ियाघर में कुछ दिन पहले बाघिन की मौत हुई थी। उसकी जांच के लिए उसके सैंपल को भोपाल की एक लैब में भेजा गया था। लैब जांच में बाघिन में बर्ड फ्लू के वायरस मिले थे।
इसको देखते हुए मुख्य वन संरक्षक की ओर से सतर्कता बरतते हुए लखनऊ उद्यान को बंद करने का फैसला लिया गया है। लखनऊ जू में बर्ड फ्लू का अभी तक कोई केस नहीं है। चिड़ियाघर प्रशासन स्वच्छता संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है।