बिना एचएसआरपी और बिना पंजीकरण खनन सामग्री ढोते पाँच ट्रक पकड़े

0
8

फर्रुखाबाद| खनन सामग्री के अवैध परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। फर्रूखाबाद में मंगलवार को भारी माल ढोने वाले ट्रकों की चेकिंग के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताएँ पकड़ी गईं। जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में न केवल बिना एचएसआरपी लगे ट्रक मिले बल्कि कई वाहन विभागीय पोर्टल पर पंजीकृत भी नहीं पाए गए।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर गुरुवार को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने खनन अधिकारी संजय प्रताप के साथ मिलकर जिले में खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान दो ट्रक बिना एचएसआरपी के खनन सामग्री ढोते हुए पकड़े गए, जिन्हें मौके पर ही सीज कर 35,000 रूपये का जुर्माना लगाया गया।
जाँच में पाया गया कि दोनों ट्रक खनन विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत नहीं थे, जबकि विभाग द्वारा यह अनिवार्य किया गया है कि उपखनिजों का परिवहन करने वाले सभी वाहनों का पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल पर हो ताकि उनमें लगे वीटीएस के माध्यम से निगरानी की जा सके। सचिव एवं निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की इसी गाइडलाइन के तहत जिलाधिकारी ने जिले में कड़ाई से कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
इसी अभियान में कर बकाया में संचालित तीन अन्य ट्रक भी पकड़े गए, जिन्हें सीज कर 35,000 रूपये टैक्स और 32,000 रूपये का अतिरिक्त जुर्माना लगाया गया। यह वाहन लंबे समय से बकाया कर के बावजूद संचालन में थे, जिस पर विभागीय टीम ने सख्त कार्रवाई की है।
अधिकारियों ने बताया कि खनन सामग्री के अवैध परिवहन, बिना पंजीकरण संचालन और कर चोरी पर यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि राजस्व हानि और अनियमितताओं पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here