31.8 C
Lucknow
Saturday, July 19, 2025

21 एवं 22 जुलाई को भी लगेंगे बिल सुधार कैम्प

Must read

लखनऊ: बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु गलत बिल को ठीक (Bill correction) करने के लिये चल रहे मेगा कैम्प 21 एवं 22 जुलाई को भी लगेंगे। आज कैम्पों की सुविधा खत्म हो रही थी लेकिन कैम्पों (camps) में उपभोक्ताओं की भागीदारी को देखते हुये उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ0 आशीष गोयल ने इसे सोमवार एवं मंगलवार (21 एवं 22 जुलाई) दो दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया।

कैम्पों में नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य सम्बन्धित कार्यों की शिकायत भी प्राप्त कर उपभोक्ता की समस्याओं का निराकरण पूर्ववत किया जायेगा।

ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष डॉ0 आशीष गोयल ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि प्रदेश में चल रहे बिल सुधार कैम्पों का लाभ लेकर अपना गलत विद्युत बिल ठीक करा ले और बकाया बिल जमा कर दें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article