नवाबगंज (फर्रुखाबाद): थाना नवाबगंज (Police Station Nawabganj) क्षेत्र में बाइकर गैंग की सक्रियता से आमजन परेशान हैं। पिछले कुछ दिनों में कई लोगों से नकदी लूटे जाने के मामले सामने आ चुके हैं। गैंग के सदस्य सड़कों पर खड़े लोगों से रास्ता पूछने के बहाने उन्हें बाइक पर बैठाते हैं और फिर जेब काटकर नकदी पार कर देते हैं। 27 मई को मंझना रेलवे क्रॉसिंग के पास नगला बारंग निवासी ऋषिपाल को इस गैंग ने शिकार बनाया। रास्ता पूछकर बाइक पर बैठाया और 50 हजार रुपये की नकदी जेब से पार कर बघार नाला पुल के पास उतार दिया।
ऋषिपाल ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसी तरह 18 मई की शाम को मुहल्ला नगला हीरासिंह निवासी नरवीर सिंह के साथ भी बाइकर गैंग ने 39 हजार रुपये की लूट की। उन्होंने भी तहरीर दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ममापुर गांव निवासी जितेंद्र और विजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पीड़ित ऋषिपाल ने थाने में दोनों की पहचान भी की। लेकिन पुलिस ने दोनों युवकों का केवल शांतिभंग में चालान कर दिया। थानाध्यक्ष के अनुसार घटना की जांच जारी है। हालांकि सूत्रों की मानें तो दोनों युवकों ने अपराध कबूल भी किया है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।