इसी थाना क्षेत्र के ग्राम नन्दसा निवासी निर्मल सिंह की मोटरसाइकिल उस समय चोरी हो गई जब वे 10 जुलाई को तकीपुर स्थित मोहन टीवीएस एजेंसी पर सर्विस कराने पहुंचे थे। अपनी बाइक (नं० UP76AV5721) एजेंसी के बाहर खड़ी कर वे अंदर चले गए। जब करीब दोपहर 2 बजे बाहर लौटे तो बाइक गायब मिली।
काफी खोजबीन के बाद जब बाइक नहीं मिली, तो निर्मल सिंह ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों से मोहम्मदाबाद क्षेत्र की सुरक्षा और पुलिसिया कार्यप्रणाली पर स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। लोगों की मांग है कि न्यायिक आदेशों की तत्काल पालना हो और चोरी जैसे मामलों में अपराधियों को जल्द पकड़कर सख्त सजा दी जाए।