यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव नगला हूसा स्थित राधे-राधे पेट्रोल के सामने टेंपो ने ससुराल जा रहे बाइक सवार दंपति को पीछे से टक्कर मार दी पत्नी की गोद मे बैठा मासूम टेंपो के टायर के पास जा गिरा टैम्पो चालक ने भागने की फिराक मे आगे बढ़ा दिया जिसके कारण टायर से दबकर मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि गांव पिथनापुर के मजरा कोटियापुर निवासी मोहित अपनी पत्नी शिल्पी पुत्र कृष्ण उम्र डेढ़ वर्ष के साथ ससुराल पश्चौली थाना हरपालपुर जिला हरदोई के लिए जा रहे थे तभी राधे-राधे पेट्रोल पंप के पास टेंपो चालक हीरालाल निवासी गंनुयापुर मैं पीछे से टक्कर मार दी जिससे दंपति घायल हो गए तथा मासूम उम्र डेढ़ वर्ष कृष्णा टेंपो के टायर के नीचे आ गया। तथा मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चौकी इंचार्ज विमल कुमार ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भर मासूम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा टेंपो चालक घटनास्थल से टेंपो लेकर फरार हो गया। थाना अध्यक्ष ने बताया तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी