12 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

बाइक सवार बदमाशों ने युवक से मोबाइल छीना, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

Must read

फर्रुखाबाद: थाना कादरी गेट क्षेत्र के फतेहगढ़–फर्रुखाबाद मार्ग, बढ़पुर में उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार (Bike-riding) दो बदमाशों ने मंदिर से लौट रहे एक युवक के हाथ से मोबाइल फोन (mobile phone) छीन लिया और मौके से फरार हो गए। घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है, जब दो युवक मंदिर से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे मंदिर के पास पहुंचे, बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें मोबाइल फोन हाथ में लिए देखा और बाइक मोड़कर युवक के हाथ से मोबाइल छीन लिया।

पास के मकान और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की हरकत साफ कैद हो गई है। फुटेज में दिखा कि बदमाशों ने मंदिर के पास से ही अपनी बाइक मोड़ी और पलभर में मोबाइल झपटकर भाग निकले। फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

पीड़ित युवक ने घटना के बाद थाना कादरी गेट पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। स्थानीय लोगों ने भी बताया कि क्षेत्र में लगातार मोबाइल झपटमारी और चेन स्नैचिंग की घटनाएँ बढ़ रही हैं, मगर पुलिस अब तक सक्रिय नहीं दिख रही है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर आक्रोश है। सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article