23.7 C
Lucknow
Friday, October 10, 2025

बाइक सवारों ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, तीन लोग घायल — लोहिया अस्पताल रेफर

Must read

नवाबगंज (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के गांव पुठरी में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवारों ने सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला (elderly woman) को टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार, गांव पुठरी निवासी रानू अपने साथी गांव धूरिहार निवासी मुकुल के साथ बाइक से थाना मेरापुर के गांव अचरा बाजार गया था। शाम लगभग चार बजे वे वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में गांव कुरार चौराहे के पास सड़क पार कर रही लज्जावती (70 वर्ष) पत्नी सोनेलाल, निवासी महमदपुर थाना मेरापुर को बाइक ने टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से लज्जावती, रानू और मुकुल तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को सीएचसी नवाबगंज पहुंचाया गया। सीएचसी में मौजूद फार्मासिस्ट सर्वेश श्रीवास्तव ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article