26 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

ट्रैक्टर-ट्रॉली से बचने के प्रयास में बाइक सवार घायल

Must read

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): शनिवार की देर शाम शमशाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मोहल्ला दलमीर खाँ निवासी पिंकू उर्फ शारुख अपनी बाइक (Bike) से घर लौट रहे थे, तभी गोविंदपुर चौराहे और हाजियापुर के बीच सामने जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली (tractor-trolley) से उनका सामना हो गया।

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में रिफ्लेक्शन लाइट नहीं लगी थी, जिसके कारण अंधेरे में वह दिखाई नहीं दिया। अचानक ट्रॉली सामने आने पर पिंकू ने बाइक को मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन संतुलन बिगड़ने से बाइक खड्डे में पलट गई। हादसे में पिंकू गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने घायल को सड़क से उठाकर उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि रात के समय बिना रिफ्लेक्शन लाइट वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article