ढुड़ियापुर त्योरी निवासी अनुज ने पुलिस को दी तहरीर, कार बैक करते समय हुई कहासुनी
नवाबगंज/फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव ढुड़ियापुर त्योरी (Dhudiyapur Thyori) निवासी अनुज कुमार रविवार दोपहर अपने तीन वर्षीय बेटे पीयूष के साथ बाइक में पेट्रोल भरवाने वीरपुर स्थित पेट्रोल पंप (petrol pump) पर गया था। करीब 11:20 बजे अनुज अपनी बाइक बंद कर वहीं खड़ा था कि तभी एक कार चालक ने अपनी कार को बैक करते हुए अनुज की बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही अनुज और उसका बेटा पीयूष बाइक से गिरकर ज़मीन पर जा गिरे। गनीमत रही कि बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद जब अनुज ने कार चालक से बात करने की कोशिश की, तो कार में सवार तीन युवकों ने गालीगलौज शुरू कर दी और अनुज के साथ मारपीट करने लगे।
घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। पीड़ित अनुज कुमार ने नवाबगंज थाने में तीनों युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी, पुलिस का दावा— जल्द होगी कार्रवाई।
पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।