सदर विधायक मेजर सुनील दत्त का 35 साल पुराना सेवक था मृतक, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई घटना
शमसाबाद (फर्रुखाबाद): गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे शमसाबाद क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। रमापुर और चिलसरा के बीच बरई मोड़ के पास ईंट से भरे तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर (tractor) ने बाइक सवार (Bike rider) रामबक्श (55) को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रामबक्श की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर लगते ही रामबक्श बाइक से गिर पड़े और सिर में गंभीर चोट आने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित फरार हो गया। मृतक रामबक्श, जिला पंचायत सदस्य नेकसे लाल के छोटे भाई थे और शमसाबाद प्रथम क्षेत्र के बेला सराय गजा गांव के रहने वाले थे। वे लंबे समय से सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के यहां रहकर उनकी देखरेख का कार्य कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वे विधायक के यहां 35 साल से सेवक के रूप में जुड़े हुए थे।
रामबक्श चार भाइयों में सबसे छोटे थे। परिवार में उनके तीन बेटे—विकास, राजकुमार और आकाश हैं। पत्नी देवकी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष तरुण सिंह भदोरिया मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है।
हादसे की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय नेता मौके पर पहुंच गए। लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने और ट्रैक्टर चालक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। थाना अध्यक्ष तरुण सिंह ने बताया कि “घटना की जांच की जा रही है। फरार ट्रैक्टर चालक की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। परिजनों की तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।”
इधर, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने घटना को संदिग्ध परिस्थितियों में बताया। उन्होंने मृतक को अपना पुराना सेवक बताते हुए कहा कि “रामबक्श मेरे साथ 35 वर्षों से जुड़े हुए थे। उनकी मौत से मुझे व्यक्तिगत रूप से गहरा आघात पहुंचा है।” विधायक ने अधिकारियों से बात कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही रात में ही कराने के निर्देश दिए हैं।