बाइक हादसा: बिजली के पोल से टकराई बाइक, युवक गंभीर रूप से घायल

0
5

नबाबगंज| जीवन की अनिश्चितताओं और सड़क सुरक्षा की अनदेखी का खामियाजा कभी-कभी हमारे सामने बेहद दर्दनाक रूप में आता है। ग्राम पंचायत सलेमपुर दुदेमई, नगला नट के पास एक ऐसा ही हादसा देखने को मिला, जिसने स्थानीय लोगों और परिवार को झकझोर कर रख दिया। एक मामूली सा हादसा, जिसे नजरअंदाज किया जा सकता था, अब एक युवक की गंभीर चोटों में बदल गया। यह हादसा न केवल सड़क सुरक्षा के महत्व को दर्शाता है बल्कि स्थानीय प्रशासन और लोगों के लिए चेतावनी भी है कि छोटी-छोटी सावधानियाँ जिंदगी बचा सकती हैं।नबाबगंज के ग्राम पंचायत सलेमपुर दुदेमई, नगला नट के पास एक नहर किनारे बाइक सवार मई रसीदपुर निवासी अतुल उर्फ राजा अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गए। इस हादसे में राजा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक की पहचान राजा के रूप में की। तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी गई।
परिजनों के पहुंचते ही एम्बुलेंस बुलाकर घायल युवक को नबाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल, फर्रुखाबाद रेफर कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजा अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक पड़े एक छोटे पत्थर को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित हो गई और बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे के समय सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था। नगला नट निवासी मनोज कुमार ने बताया कि राजा के साथ बाइक पर एक अन्य युवक भी सवार था, जिसे चोट नहीं आई। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।राजा के परिजनों ने बताया कि वह टेंट का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इस हादसे ने उनके परिवार और ग्रामीणों में चिंता और दुःख की लहर दौड़ा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here