कन्नौज। पुलिस लाइन रोड स्थित काशीराम कालोनी मे बाइक सवार होकर आये युवक एक महिला से अश्लील हरकते कर रहे थे। जिस पर पास पड़ोस के लोगो ने विरोध किया तो युवक झगडे पर आमादा हो गये।
बताते हैं युवक नशे मे थे। विवाद बढने पर मारपीट होने लगी। इस दौरान भीड एकत्र हो गई जिसने छेडखानी करने वाले युवको को पकडने की कोशिश की लेकिन युवक किसी तरह मौका पाकर भाग गये लेकिन इस दौरान युवक अपनी मोटर साइकिल छोड गये।
घटना के बाद पहुंचे पुलिस कार्मियों ने बाइक कब्जे में की। मोटर साइकिल का नम्बर यूपी 74 ए 6232 है। पुलिस मोटर साइकिल नंबर से युवको की तलाश कर रही है।