फर्रुखाबाद। थाना मेरापुर क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व बाइक और छोटा हाथी (लोडिंग वाहन) की भीषण टक्कर में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मंगलवार सुबह मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन समाचार लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी और परिजन शव को अस्पताल से बाहर नहीं ले जाने दे रहे थे।
घटना की जानकारी के अनुसार, पड़ोसी जनपद मैनपुरी के थाना कुशमरा क्षेत्र के अंतर्गत निवासी गोलू सक्सेना पुत्र सुभाष सक्सेना बीते दिनों किसी कार्य से अचरा थाना मेरापुर क्षेत्र में बाइक से जा रहा था। रास्ते में एक छोटा हाथी (लोडिंग वाहन) से उसकी भिड़ंत हो गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में गोलू का एक पैर भी टूट गया था।
घटना के तुरंत बाद उसे आवास विकास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया और शव को अस्पताल से बाहर ले जाने से मना कर दिया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा सकी थी।
गोलू के परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते सही इलाज किया गया होता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संज्ञान में है और जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।