28 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

बिजनौर: घर के बाहर खड़ी कार के बोनट में घुसा अजगर, रेस्क्यू टीम ने निकाला

Must read

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अजगर सांप (Python) अचानक एक कार के बोनट में घुस गया। घटना जिले के एक आवासीय इलाके की है, जहां घर के बाहर खड़ी कार में अजगर घुसते देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग और रेस्क्यू टीम को दी। मौके पर पहुंची टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद कार के बोनट से अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला।

रेस्क्यू टीम के मुताबिक, यह अजगर तकरीबन 6 से 7 फीट लंबा था और संभवतः किसी खेत या झाड़ी से भटककर आबादी वाले इलाके में पहुंच गया था। टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली, हालांकि कुछ देर तक इलाके में दहशत का माहौल बना रहा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article