बिजनौर में छात्र-छात्रा से बदसलूकी का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच*

0
58

बिजनौर जिले के थाना नगीना देहात क्षेत्र के रायपुर सादात इलाके में ट्यूशन से लौट रहे एक छात्र और छात्रा के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। बताया गया कि हिंदू समुदाय का युवक अपनी मुस्लिम सहपाठी को घर छोड़ने जा रहा था, तभी रास्ते में कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया और दोनों से अभद्रता की। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपित युवकों ने पहले बाइक की चाबी छीनी, फिर छात्र को प्रताड़ित किया और घटना का वीडियो बनाया। वायरल वीडियो में छात्र-छात्रा डरे और असहज नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया।

पुलिस ने बताया कि यह मामला रायपुर सादात क्षेत्र का है और वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। दोषियों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही गई है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति वीडियो को साझा कर सामाजिक सौहार्द न बिगाड़े। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here