फर्रुखाबाद| कस्बा सिवारा स्थित बिजली उपकेंद्र से आपूर्ति बाधित होने के कारण क्षेत्र के 50 से अधिक गांवों में पूरी रात अंधेरा छाया रहा। खबर लिखे जाने तक सिवारा बिजली घर से उपभोक्ताओं को करीब 17 घंटे बीत जाने के बावजूद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। सोमवार को मुख्य लाइन में तकनीकी खराबी (फाल्ट) आने के चलते सिवारा बिजली उपकेंद्र अचानक बंद हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में बिजली संकट गहरा गया।
बिजली आपूर्ति ठप होने से कस्बा सिवारा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पूरी रात अंधेरे में रहने को मजबूर रहे। गर्मी और उमस के बीच बिजली न होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घरों में इनवर्टर जवाब दे गए, जबकि दुकानदारों और छोटे व्यवसायियों का कामकाज भी प्रभावित रहा। लगातार बिजली कटौती के चलते लोगों में गहरी नाराजगी देखने को मिली।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते सात दिनों के भीतर यह चौथी बार है जब बिजली व्यवस्था में बड़ी खराबी आई है और आपूर्ति दस घंटे से अधिक समय तक ठप रही है। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह लचर हो चुकी है और जिम्मेदार अधिकारी केवल आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लेते हैं। लोगों का कहना है कि बिजली अब एक मूलभूत सुविधा के बजाय मजाक बनकर रह गई है।
लगातार 17 घंटे से बिजली न होने के कारण लोगों के मोबाइल फोन भी बंद हो गए हैं। पीने के पानी की व्यवस्था से लेकर खेतों की सिंचाई तक में दिक्कतें आ रही हैं। किसानों को फसलों की सिंचाई न हो पाने से नुकसान की चिंता सताने लगी है। उपभोक्ताओं ने संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने और व्यवस्था में स्थायी सुधार की मांग की है।
वहीं, बिजली विभाग के कर्मचारी 33 हजार वोल्ट की मुख्य लाइन में आए फाल्ट को तलाशने में जुटे हुए हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी सोरन सिंह ने बताया कि फाल्ट की खोजबीन लगातार जारी है। जैसे ही फाल्ट का पता चल जाएगा, तुरंत मरम्मत कर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। हालांकि, विभाग की ओर से अब तक बिजली बहाल होने का कोई निश्चित समय नहीं बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here