कई दिन से अंधेरे में गुजर कर रहे नागरिक
फर्रुखाबाद। मीटर परिवर्तन को लेकर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है।
नगर के कई मुहल्लों में मीटर बदले गए हैं इस दौरान मीटर लगवा दिए गए लेकिन बिजली के कनेक्शन नहीं करवाए गए जिस कारण से क्षेत्रीय निवासी बिना बिजली के गुजर करने के लिए मजबूर हैं।
नगर के बढ़पुर यह में विशेष रूप से यह लापरवाही देखने को मिली है जहां ठेकेदार मीटर बदलवा रहे हैं।मीटर बदलने के लिए कनेक्शन कटे तो गए लेकिन अभी तक उन्हें जोड़ा नहीं गया है हर रोज आज और कल कहकर विभागीय लोग काम को टाल ल रहे हैं जिससे नागरिक बिना बिजली के जैसे जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं। मच्छरों की बढ़वार के चलते छोटे-छोटे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं बिजली विभाग की यह लापरवाही लोगों में आक्रोश पैदा कर रही है। लोगों का कहना है कि अगर शीघ्र कनेक्शन जुड़वाए नहीं गए तो क्षेत्रीय नागरिकों को धरना प्रदर्शन मजबूरी में करना पड़ेगा। बताते चलें कि साधारण की जगह पर इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगवाये जा रहे हैं मगर काम कछुआ गति से चल रहा है। बताते हैं कि मी लग जाने के बाद यही मीटर रिपेयर मीटर में तब्दील किए जाएंगे मीटर लगाने के लिए अतिरिक्त धन लिए जाने की खबर भी है।
जोड़े नहीं जा रहे मीटर बदलने के लिए काटे विद्युत कनेक्सन, लोगों में आक्रोश


