नवाबगंज| क्षेत्र के भटासा बिजली घर से जुड़ी 33 केवी लाइन का केबल बॉक्स फुंक जाने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। इस तकनीकी खराबी के चलते लगभग 23 से 24 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अचानक बिजली गुल होने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और लोगों में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही बिजली कटौती से उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। सबसे अधिक परेशानी किसानों को उठानी पड़ रही है। किसानों ने बताया कि इस समय गेहूं की फसल की सिंचाई का महत्वपूर्ण दौर चल रहा है, लेकिन बार-बार लाइन खराब होने के कारण खेतों में समय पर पानी नहीं लग पा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि हर तीसरे दिन कोई न कोई तकनीकी खराबी सामने आ जाती है। इस महीने के भीतर यह तीसरी बार है जब 33 केवी लाइन का केबल बॉक्स फुंक गया है, जिससे विभागीय व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बिजली विभाग के लाइनमैन जक्की खान, शाहरुख खान, कादर, रजत कुमार और कौशल ने बताया कि केबल बॉक्स सोमवार की रात करीब 8 बजे फुंक गया था। रात होने के कारण तत्काल मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका। सुबह करीब 7 बजे सभी कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य में जुट गए, लेकिन अत्यधिक ठंड के कारण काम में दिक्कतें आ रही हैं। ठंड की वजह से हाथ सुन्न हो जाने के कारण कर्मचारियों को अलाव का सहारा लेकर काम करना पड़ रहा है, जिससे मरम्मत की गति प्रभावित हो रही है।
लाइनमैनों ने उपभोक्ताओं को आश्वासन दिया है कि वे लगातार मरम्मत कार्य में लगे हुए हैं और जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। वहीं, जब इस संबंध में जूनियर इंजीनियर के. के. मौर्य से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, जिससे उपभोक्ताओं में और अधिक नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बार-बार हो रही तकनीकी खराबियों का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि भविष्य में उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।






