दीपावली से छठ तक प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का आदेश, पॉवर कॉर्पोरेशन अलर्ट मोड में

0
68

Lucknow| उत्तर प्रदेश में दीपावली और छठ पर्व के दौरान बिजली व्यवस्था को लेकर पॉवर कॉर्पोरेशन ने व्यापक तैयारी की है। पॉवर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने सभी डिस्कॉम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 14 अक्टूबर से प्रदेश के हर जिले में बिना किसी कटौती के निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। त्योहारों के दौरान किसी भी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए।
इसके लिए हर डिस्कॉम स्तर पर 24 घंटे कंट्रोल रूम बनाए गए हैं जो आपूर्ति की निगरानी करेंगे। किसी भी अप्रत्याशित ब्रेकडाउन की स्थिति में तत्काल मरम्मत के लिए विशेष टीमों को तैयार रखा गया है। पॉवर कॉर्पोरेशन ने यह भी कहा है कि उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण के लिए हेल्पलाइन नंबर लगातार सक्रिय रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है ताकि दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान जनता को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। बिजली विभाग के अधिकारियों को विशेष निगरानी और जिम्मेदारी सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here