बिहार नतीजे पर अखिलेश का वार: “बिहार में SIR का खेल, यूपी में नहीं चलेगा”

0
7

लखनऊl बिहार चुनाव के रुझानों ने विपक्षी खेमे में हलचल तेज़ कर दी है। दिल्ली में जहां कांग्रेस “वोट चोरी” के आरोप लगाते हुए पोस्टर लेकर सड़क पर उतर आई है, वहीं उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने SIR को लेकर भाजपा पर बेहद तीखा प्रहार किया है।

अखिलेश यादव ने अपने एक्स पोस्ट में दावा किया कि बिहार में SIR के जरिए “चुनावी खेल” खेला गया है, लेकिन अब यह चाल बाकी राज्यों में सफल नहीं होगी। उन्होंने लिखा, “बिहार में जो खेल SIR ने किया है, वो प. बंगाल, तमिलनाडु, यूपी और बाकी जगह पर अब नहीं हो पाएगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का भंडाफोड़ हो चुका है।”

उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि आगे भाजपा को ऐसा “खेल” नहीं खेलने दिया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने अपने नए मॉडल ‘PPTV’ यानी ‘पीडीए प्रहरी’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह CCTV की तरह हर समय चौकन्ना रहकर भाजपा के “मंसूबों” को नाकाम करेगा।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए एक बार फिर कहा—“भाजपा दल नहीं, छल है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here