बिहार में हमारा चेहरा नीतीश कुमार, जनता जंगलराज नहीं भूली: कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह

0
16

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि आगामी बिहार चुनाव में एनडीए का चेहरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जंगलराज का वह दौर देखा है, जिसे अब कभी दोहराना नहीं चाहती।
जयवीर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास और स्थिरता का मार्ग अपनाया है, जबकि विपक्ष केवल सत्ता पाने के लिए गठबंधन की राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि जनता को यह भलीभांति याद है कि जंगलराज के समय कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी।
मंत्री ने विश्वास जताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर मजबूत जनसमर्थन के साथ बिहार में सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि “बिहार की जनता अब विकास चाहती है, अपराध और अराजकता नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here