लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होते ही राजधानी लखनऊ में जश्न का माहौल बन गया। जीत की खुशी सबसे पहले महापौर सुषमा खर्कवाल के लालबाग स्थित कैंप कार्यालय में देखने को मिली, जहां पार्षदों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर उत्साह जताया। माहौल इतना उमंग भरा था कि महापौर सुषमा खर्कवाल भी खुद को रोक नहीं पाईं और पार्षदों व सहयोगियों संग ठुमके लगाकर जश्न में शामिल हो गईं।
उधर, भाजपा महानगर कार्यालय में भी जीत का उत्सव जोरों पर रहा। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने लड्डू खिलाकर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इस मौके पर महामंत्री रामऔतार कनौजिया, घनश्याम दास अग्रवाल, अभिषेक खरे, प्रमोद शर्मा, प्रदीप गर्ग, अनुराग साहू, अनामिका और दीपा मौजूद रहीं।
इसी कड़ी में चिनहट वार्ड (प्रथम) के पार्षद अरुण राय ने भी क्षेत्र में ढोल-नगाड़ों के साथ अपने समर्थकों के बीच जीत का जश्न मनाया। जगह-जगह नाच-गान, मिठाई वितरण और आतिशबाजी के साथ लखनऊ में बिहार की विजय का उत्साह पूरे दिन दिखाई दिया।




