पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री और बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत को लेकर उठे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ हैं और रोज़ 250 किलोमीटर यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों से वे लगातार संपर्क में हैं और पिछले 20-25 वर्षों से उन्हें जानते हैं। किसी की उम्र देखकर उसकी सेहत का अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने दावा किया कि एनडीए गठबंधन की सभी पार्टियों के बीच पूर्ण एकता, समझ और भरोसा है।
वहीं, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले बयान को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह हार का बहाना बनाने के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पहले से ही पता है कि वे चुनाव हारने वाले हैं। बिहार के लोग आज भी ‘जंगल राज’ के दिनों को नहीं भूले हैं। उस दौर में डर, कानून-व्यवस्था की कमी और अपराध का बोलबाला था, जबकि आज राज्य में विकास और सुशासन की स्थिति है। उन्होंने दावा किया कि 14 नवंबर को एनडीए जबरदस्त जीत दर्ज करेगा और आरजेडी पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
इस बीच, पटना के कोतवाली इलाके में ‘25 से 30, फिर से नीतीश’ लिखा एक बड़ा होर्डिंग लगाया गया है, जिसने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। वहीं, चुनाव प्रचार अब थम चुका है और 11 नवंबर को अंतिम चरण का मतदान होना है। प्रत्याशी अब घर-घर संपर्क अभियान और सोशल मीडिया के जरिए जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं और पोलिंग बूथों पर सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं।






