मुझे 20 महीने दीजिए, मैं वो काम कर दूंगा जो उन्होंने 20 साल में नहीं किया: तेजस्वी यादव
पटना बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। आज प्रचार का आखिरी दिन है और सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने चेरिया बरियारपुर में जनसभा कर वादों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि “तेजस्वी वही करता है जो कहता है। मुझे 20 महीने दीजिए, मैं वो काम कर दूंगा जो उन्होंने 20 साल में नहीं किया।”
तेजस्वी ने जनता से कई बड़े वादे किए — जिनमें उन परिवारों को सरकारी नौकरी देना, जिनके घर में किसी की नौकरी नहीं है, किसानों को मुफ्त बिजली देने और महिलाओं के लिए ‘माई बहन मान योजना’ के तहत 30,000 रुपये की आर्थिक सहायता शामिल है।
लेकिन एनडीए ने तेजस्वी यादव के इन वादों को झूठे सपनों की राजनीति बताया है। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि, “तेजस्वी यादव अब चुनावी मौसम में सिर्फ हवा में बातें कर रहे हैं। बिहार की जनता जानती है कि 15 साल के राज में उनके परिवार ने राज्य को क्या दिया। अब केवल झूठे वादों से जनता का मन नहीं बदलेगा। एनडीए बहुमत से सरकार बनाएगी।”





