34.9 C
Lucknow
Thursday, July 3, 2025

बिहार: बिजली-आंधी से अब तक 80 की मौत, नीतीश सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

Must read

पटना। बिहार में गुरुवार को मौसम का कहर देखने को मिला। कई जिलों में बिजली गिरने और आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। साथ ही कई जगहों पर ओले भी पड़े। जिसके चलते जान-माल का भारी नुकसान हुआ है।

राज्य में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने और आंधी के कारण अब तक 80 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, नीतीश सरकार ने मारे गए लोगों के घरवालों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा ऐलान किया है।

राज्य में बिजली और आंधी से हुई मौतों पर बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने एक समाचार एजेंसी से कहा, “अब तक मरने वालों की संख्या 80 हो गई है…मुख्यमंत्री ने मुआवजे का ऐलान किया है, हम शोक संतप्त परिवारों को 4-4 लाख रुपए दे रहे हैं। आंधी और बारिश से लोगों को नुकसान हुआ है, किसानों को भी नुकसान हुआ है। हम उसके लिए भी व्यवस्था कर रहे हैं। सरकार इस मामले में बहुत गंभीर है और हम गंभीरता से काम करेंगे।”

बिहार के इन जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बिहार में शुक्रवार और शनिवार को तेज बारिश की चेतावनी जारी है। दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, अररिया, सुपौल, गया, सीतामढ़ी, शिवहर, नालंदा, नवादा और पटना सहित कई जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ (सावधान रहें) जारी किया गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article