– तीन महीने की जबरदस्त जर्नी के बाद अब बस एक दिन—कौन बनेगा सीजन 19 का चैम्पियन?
नई दिल्ली: रियलिटी शो Bigg Boss 19 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। सिर्फ एक दिन बाद यानी 7 दिसंबर (रविवार) को इस चर्चित शो को उसका नया विजेता मिल जाएगा। 24 अगस्त 2025 को 18 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुआ यह सफर अब टॉप 5 फाइनलिस्ट पर आकर थम गया है। ग्रैंड फिनाले में गेस्ट एंट्री, डांस परफॉर्मेंस और इमोशनल फैमिली मोमेंट्स के साथ एक भव्य समापन देखने को मिलेगा।
फिनाले एपिसोड के प्रसारण को लेकर भी पूरी जानकारी सामने आ चुकी है। शो का लाइव टेलीकास्ट जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे से प्रसारित किया जाएगा, जबकि टीवी टेलीकास्ट कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे से होगा। सीजन के विजेता को मिलने वाली प्राइज मनी इस बार 50 से 55 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है। फाइनल मुकाबले में शामिल टॉप 5 फाइनलिस्ट हैं—गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और तान्या मित्तल। अब लाखों दर्शकों की नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि इन पांचों में से कौन बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम करेगा।
इस बार बिग बॉस का सफर बेहद रोमांचक रहा। दर्शकों ने इसे शुरुआत से अंत तक भरपूर पसंद किया, जिसके चलते यह सीजन सुपरहिट साबित हुआ। कंटेस्टेंट तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे ने अपने अनोखे अंदाज से शो में खास पहचान बनाई। वहीं अमाल मलिक के रेडियो सेशन और प्रणित की कॉमेडी ऑडियंस को खूब पसंद आई।
सीजन 19 को कई चौंकाने वाली घटनाओं के लिए भी याद किया जाएगा। अभिषेक बजाज और बसीर अली जैसे मजबूत दावेदारों का अचानक एविक्शन दर्शकों के लिए किसी झटके से कम नहीं था। बिग बॉस हाउस में हुए टकराव, दोस्ती, भावनात्मक पल और एंटरटेनमेंट की भरपूर खुराक ने इस बार के सीजन को एक अलग ऊंचाई दी।
तीन महीने की इस रोमांचक यात्रा के बाद अब दर्शकों को बस एक ही बात का इंतजार है—बिग बॉस 19 का ताज किसके सिर सजेगा?


