32 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

घर में घुसकर 6 लाख की बड़ी चोरी, नशीला पदार्थ सुंघाकर की वारदात

Must read

थाना कंपिल क्षेत्र के माझगांव की घटना, पुलिस जांच में जुटी

फर्रुखाबाद। थाना कंपिल क्षेत्र के माझगांव में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर करीब 6 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने सो रहे परिवार के सभी सदस्यों को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और फिर घर में रखी करीब 3.5 लाख रुपये की नकदी और करीब 2 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए।

बुधवार सुबह जब परिवार के लोगों की आंख खुली तो घर के दरवाजे खुले और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला। पीड़ित परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है। पीड़ित परिवार दहशत में है और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहा है।

पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article