27.4 C
Lucknow
Friday, August 29, 2025

आईसीयू में भर्ती ताला कारोबारी के घर से बड़ी चोरी, दो शातिर चोर गिरफ्तार

Must read

– एक करोड़ से अधिक के चोरी के माल बरामद

अलीगढ़: जिले के गांधी पार्क थाना क्षेत्र में रात हार्डवेयर कारोबारी शिवम मित्तल के बंद मकान में बड़ी चोरी (theft) की वारदात सामने आई। चोरी की घटना तब हुई जब शिवम मित्तल आगरा के निजी अस्पताल में ICU में भर्ती थे। सूने मकान से चोरों ने बेशकीमती सोने-चांदी के जेवरात, नकदी सहित लाखों रुपए का माल चोरी कर लिया।

पुलिस ने सिन्धौली मोड़ के पास स्थित खंडहर से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर एक करोड़ से अधिक के चोरी के माल बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बबलू पठान पुत्र इनाम खान निवासी शाहकमाल रोड बस स्टैन्ड के पीछे और संजय उर्फ सज्जन पुत्र हजारीलाल निवासी नगला मान सिंह थाना गांधीपार्क के रूप में हुई है। बबलू पठान हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और दोनों अभियुक्तों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।

घटना से दो दिन पहले चोरों ने शिवम मित्तल के बंद मकान की रैकी की थी। मकान के बाहर गेट पर ताला लगा था, लेकिन रात्रि करीब 1:15 बजे मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोर घर में घुसे। उन्होंने भू-तल पर बने कमरे और प्रथम तल के कमरों के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। चोरी किए गए माल को करीब 2:30 बजे चोरी की जगह से निकालकर सिन्धौली मोड़ के पास स्थित खंडहर मकान में छिपा दिया।

शिवम मित्तल, जो तालानगरी में हार्डवेयर व ताला-चाभी की फैक्टरी चलाते हैं, की तबीयत खराब होने के कारण वे 24 अगस्त को आगरा के कमला नगर स्थित आनंद मंगल अस्पताल में भर्ती थे। 27 अगस्त को पड़ोसियों ने मकान के दरवाजे खुला और ताला टूटा देखा तो उन्होंने शिवम की पत्नी वर्षा को सूचित किया। खबर मिलते ही वर्षा के मायके के लोग और रिश्तेदार भी घर पहुंचे।

गांधी पार्क पुलिस ने क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग, सर्विलांस टीम और आईसीसी की मदद से 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों ने चोरी की गई वस्तुएं मेरठ और मुरादाबाद में अपने ठिकानों पर छुपाई थीं। बबलू पठान अपने आवास पर रुका जबकि संजय वापस अलीगढ़ आ गया था, जहां पुलिस ने दोनों को माल सहित गिरफ्तार किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article