– पति-पत्नी दोनों ले रहे थे योजना का लाभ, अब होगी वसूली
रायबरेली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की जांच में रायबरेली जिले में बड़ा घोटाला सामने आया है। जांच में पता चला है कि 11,827 दंपत्ति इस योजना का अनुचित लाभ उठा रहे थे, जबकि नियमों के अनुसार पति या पत्नी में से केवल एक व्यक्ति को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है।
जांच रिपोर्ट के अनुसार, रायबरेली में कुल 5,43,332 लाभार्थी इस योजना के तहत पंजीकृत हैं। अब तक सरकार द्वारा 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। लेकिन इस अनियमितता के कारण लगभग 6,000 से अधिक लोगों से गलत तरीके से ली गई धनराशि की वसूली की जाएगी।
जांच में सामने आए मामलों में सरकार पति या पत्नी में से किसी एक का नाम पात्रता सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू करेगी। इसके साथ ही, अब तक मिले लाभ की रकम भी वापस लेनी होगी।
इस खुलासे के बाद कृषि विभाग में हड़कंप मच गया है। रिकवरी की कार्ययोजना बनाई जा रही है, ताकि अनियमित लाभ उठाने वालों से सरकारी धन वापस लिया जा सके। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि सभी अपात्र लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही है और जल्द ही वसूली की प्रक्रिया शुरू होगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है, जिसे तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है। लेकिन अब इस योजना में अनियमितताओं को रोकने के लिए सख्त जांच और वसूली की कार्रवाई तेज कर दी गई है।