27 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पर बड़ा खुलासा, 1500 महिलाओं का कराया धर्मांतरण

Must read

– पुलिस ने कसा शिकंजा, दुबई कनेक्शन और गैंगस्टर एक्ट की तैयारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जलालुद्दीन उर्फ छांगुर नाम के व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगे हैं कि वह अब तक करीब 1500 महिलाओं का धर्मांतरण करवा चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस छांगुर पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर रही है।

ATS करेगी 7 दिन की पूछताछ

इस पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने के लिए एटीएस (ATS) ने छांगुर और उसकी सहयोगी नीतू को हिरासत में लिया है। अब इन दोनों से 7 दिनों तक गहन पूछताछ की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान दुबई तक फैले धर्मांतरण के रैकेट की परतें खुलने की उम्मीद है।

जानकारी मिली है कि छांगुर ने कई लड़कियों का धर्मांतरण कराकर उन्हें दुबई भेजा, जहां उनका भविष्य अंधेरे में धकेल दिया गया। यह पूरा नेटवर्क योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा था, जिसमें महिलाओं को लालच और धोखे से फंसाया जाता था।

विरोध करने वालों को डराया-धमकाया जाता था

जो भी इस रैकेट के खिलाफ आवाज उठाता, उस पर छांगुर के गुर्गे फर्जी FIR दर्ज करवा देते थे। इस तरह से डर और दबाव का वातावरण बनाकर यह गिरोह वर्षों से सक्रिय था।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कई और नाम सामने आ सकते हैं और जल्द ही कई स्थानों पर छापेमारी की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय भी मामले पर नजर बनाए हुए है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article