– अब 3 साल की सेवा के बाद मिलेगा नियुक्ति पत्र, नहीं हटाए जा सकेंगे कर्मचारी
प्रशांत कटियार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के करीब 11 लाख आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों को लेकर ऐतिहासिक फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लंबे समय से चली आ रही मांगों को स्वीकार करते हुए अब पूरे सिस्टम में बड़ा बदलाव किया गया है।
नए सिस्टम के मुताबिक अब जितने भी संविदा कर्मचारी होंगे, उन्हें 3 साल की सेवा पूरी करने पर स्थायी नियुक्ति पत्र मिलेगा। उन्हें 60 साल की उम्र तक नौकरी की गारंटी मिलेगी और बिना कारण किसी को नौकरी से नहीं हटाया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस व्यवस्था को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए “आउटसोर्स सेवा निगम” के गठन को हरी झंडी दी है। उनका कहना है कि,
“जो युवा राज्य की सेवा कर रहे हैं, उन्हें सुरक्षा और सम्मान मिलना चाहिए। अब संविदा कर्मियों के भविष्य को अंधेरे में नहीं छोड़ा जाएगा।
एजेंसियों पर होगी सख्त नजर
सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि सभी आउटसोर्स एजेंसियों पर सख्त निगरानी रखी जाए। जो एजेंसियां वेतन में कटौती, अनुचित बर्खास्तगी या फर्जी नियुक्तियों में लिप्त हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस फैसले से शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासन, बिजली, तकनीकी और अन्य विभागों में वर्षों से सेवा दे रहे संविदा कर्मचारियों में जश्न का माहौल है। अब उन्हें भी स्थायित्व और सामाजिक सुरक्षा की उम्मीद नजर आ रही है।