फर्रुखाबाद,मोहम्मदाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में रहने वाले शातिर अपराधी (vicious criminal) छत्रपाल पुत्र गोपाल पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई (Big police action) की है। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 129G के तहत कार्यवाही की है।
छत्रपाल पर आगजनी, मारपीट और उपद्रव जैसे कई गंभीर आरोप हैं। कोतवाली मोहम्मदाबाद में उसके खिलाफ आगजनी का मुकदमा दर्ज है, वहीं कादरी गेट थाना क्षेत्र में भी अभियोग पंजीकृत है। इसके अलावा क्षेत्र के कई लोगों ने उसके खिलाफ थाने से लेकर मुख्यालय तक शिकायतें दी थीं।
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, छत्रपाल की वजह से क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बड़ा खतरा बना हुआ था। वह किसी भी समय वारदात को अंजाम देकर जनता में दहशत फैला सकता था। इसी कारण पुलिस ने धारा 129G के तहत यह कार्रवाई करते हुए उसके स्वतंत्र रूप से घूमने पर रोक लगा दी है। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से आरोपी की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बहाल होगी।