कानपुर: यूपी में एक बार फिर से ट्रेन डिरेल (Train derailed) हो गई है। Kanpur क्षेत्र के पास भाऊपुर स्टेशन के पास मुजफ्फरपुर से साबरमती जा रही साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) के 2 कोच डिरेल होने की खबर सामने आ रही है। राहत बचाव कार्य जारी है। हादसे के समय ट्रेन की गति धीमी होने से कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल किसी तरह की जानमाल की हानि की सूचना नहीं है। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को ट्रेन संख्या 15269 साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 12:50 बजे के स्थान पर देर से 3:07 बजे सेंट्रल स्टेशन आई। दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर पनकी धाम रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ने पर कानपुर क्षेत्र के पास भाऊपुर स्टेशन के पास मुजफ्फरपुर से साबरमती जा रही साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) लाइन नंबर 4 में इंटर करते समय 4:12 बजे ट्रेन के इंजन से छठवां व सातवां कोच बेपटरी हो गया।
इस हादसे के दौरान ही यात्रियों में हलचल मच गई। यात्री ट्रेन को कोचों से नीचे कूद पड़े। आसपास के तमाम लोग पहुंच गए। रेलवे मेडिकल वैन को भेजा गया, लेकिन किसी के हताहत या चोट नहीं आने की सूचना पर उसे पनकी में ही रोक दिया गया। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भेजा गया है। घटनास्थल पर रेलवे प्रशासन टीमें पहुंच चुकी हैं और राहत का काम चलाया जा रहा है। प्रभावित हिस्से में फिर से यातायात बहाल करने की कोशिश जारी है। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके पर भेजा जा रहा है।