बस्ती: यूपी के Basti में सदर कोतवाली क्षेत्र के जेल गेट चौकी के पास सिपाही (soldier) ने पत्नी को चाकू से गोंद कर की हत्या कर दी। सिपाही गामा निषाद ने 10 दिन पहले माया गौड़ से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही सिपाही और उसकी पत्नी के बीच आए दिन विवाद हो रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे एसपी अभिनन्दन ने घटना स्थल का किया निरीक्षण किया और हत्यारे सिपाही गामा निषाद ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना के जेल गेट चौकी के पास सिपाही ने पत्नी को चाकू से गोंद कर की हत्या कर दी। सिपाही गामा निषाद और मृतक माया गौड़ की शादी 2 अगस्त 2025 को हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में किसी न किसी बात को लेकर रोजाना विवाद हो हुआ करता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गामा को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते दोनों के बीच तनाव बढ़ता गया।
जेल गेट चौकी के पास स्थित उनके किराए के मकान में 11 अगस्त की देर रात दोनों के बीच फिर से तीखी बहस हुई। इसी दौरान गुस्से में आकर गामा ने अपनी पत्नी पर चाकू से पेट में कई वार कर दिए। खून ज्यादा बह जाने के कारण पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, गोरखपुर जिले के खोराबार थाने के तरकुलही के रहने वाली सिपाही गामा निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना की जानकारी लड़की के परिजनों को दे दी गई है।
पुलिस ने बताया कि, आरोपी सिपाही गामा निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हत्या में उपोग चाकू को भी बरामद कर लिया है। BNS की धारा 103(1) (हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया हत्या का कारण दम्पति के बीच अवैध संबंधों का शक और पारिवारिक विवाद था।