फर्रुखाबाद: बिजली विभाग (electricity department) की लापरवाही के चलते जिले के कई मोहल्लों के लोग पिछले पांच दिनों से अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। विभाग की ओर से घरों में बिजली मीटर (power meter) तो लगा दिए गए, लेकिन अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं जोड़े गए हैं, जिससे लोगों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
बताया गया है कि ठेकेदार शिवेंद्र दीक्षित द्वारा मीटर लगाए गए, लेकिन लाइट जोड़ने की प्रक्रिया में जानबूझकर टालमटोल की जा रही है। ठेकेदार खाबों में डालकर लोगों को झांसा देता है कि “शाम तक लाइट आ जाएगी”, लेकिन अगले दिन भी लाइट नहीं आती। गर्मी से बेहाल छोटे-छोटे बच्चे बीमार हो रहे हैं, बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ रही है और रात्रि में अंधेरे के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। मोहल्लेवासियों में भारी रोष है और वे जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारी और ठेकेदार सरकारी मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। जनता ने मांग की है कि संबंधित ठेकेदार शिवेंद्र दीक्षित पर सख्त कार्रवाई हो और बिजली विभाग के अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घोर लापरवाही दोहराई न जाए।