– शंकर पूरी कॉलोनी के पार्क में हादसा, गंभीर हालत में बच्चा अस्पताल में भर्ती
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते एक मासूम बच्चा करंट की चपेट में आ गया। घटना फूलबाग क्षेत्र की शंकर पूरी कॉलोनी के एक पार्क की है, जहां खुले पड़े ट्रांसफार्मर के गेट से संपर्क में आने पर बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। फिलहाल मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, कॉलोनी के पार्क में खेल रहे बच्चे अचानक ट्रांसफार्मर के पास पहुंच गए। ट्रांसफार्मर का गेट खुला हुआ था और कोई चेतावनी बोर्ड या घेराव नहीं किया गया था। मासूम जैसे ही पास गया, उसे तेज करंट का झटका लगा और वह वहीं गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया।
घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि बिजली विभाग को कई बार शिकायत करने के बावजूद ट्रांसफार्मर की मरम्मत या सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई।
स्थानीय निवासी सुरेश वर्मा ने बताया, “पार्क में बच्चे रोज़ खेलते हैं। हमने विभाग को पहले ही खतरे से अवगत कराया था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।”
इस घटना को लेकर कॉलोनीवासियों ने मांग की है कि दोषी कर्मचारियों पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए सुरक्षा मानकों को कड़ाई से लागू किया जाए।


