संकलन केंद्र ले जाते समय रास्ते में गायब हुआ बंडल, प्रशासन में हड़कंप
कुशीनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा (UP board exam) में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। कसया थाना क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज, सोहंसा मठिया में प्रथम पाली में संपन्न हुए अंग्रेजी विषय की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का बंडल संकलन केंद्र ले जाते समय रास्ते में ही गायब हो गया।
उत्तरपुस्तिकाएं लापता होने की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। शिक्षा विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं, लेकिन अब तक उत्तरपुस्तिकाओं का कोई सुराग नहीं मिला है।
छात्रों और अभिभावकों में इस घटना को लेकर भारी रोष है। परीक्षा में हुई इस गंभीर लापरवाही पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जवाब तलब किया जा रहा है। वहीं, पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।