कृषि यंत्रों से लेकर पॉलीहाउस तक पर मिलेगा सब्सिडी, आवेदन शुरू
फर्रुखाबाद। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में “एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना (MIDH)” के अंतर्गत किसानों को विभिन्न बागवानी गतिविधियों के लिए अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। नई गाइडलाइन के अनुसार, फल, सब्जी, मसाले, फूल उत्पादन और संरक्षित खेती के लिए किसानों को सहायता दी जाएगी।
फल उत्पादन के लिए सामान्य वर्ग को 80 हजार रुपये और अनुसूचित जाति के किसानों को 1 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर तक की सहायता दी जाएगी। सब्जी उत्पादन पर सामान्य किसानों को 15 हजार और एससी वर्ग को 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर का अनुदान मिलेगा।
ड्राई फ्रूट्स के उत्पादन पर भी ₹20,000 तक की सहायता निर्धारित की गई है। मशरूम उत्पादन के लिए ₹10,000 (सामान्य वर्ग) और ₹12,000 (एससी वर्ग) तक की सहायता दी जाएगी।
पॉलीहाउस और शेडनेट निर्माण हेतु सामान्य वर्ग को ₹2000 प्रति वर्ग मीटर और अनुसूचित जाति को ₹2500 प्रति वर्ग मीटर का अनुदान मिलेगा। इसके अलावा, प्लांटेशन हेतु परिवार आधारित नर्सरी, मॉडल नर्सरी और अन्य संरचनाओं पर भी सहायता दी जाएगी।
मशीनों और कृषि यंत्रों पर भी लाभ
किसानों को पॉवर नैपसेक स्प्रेयर (12 व 16 लीटर) पर ₹3000, ट्रैक्टर पर ₹20,000 तक और अन्य कृषि उपकरणों पर भी अनुदान मिलेगा। ड्रिप सिंचाई और जैविक खेती के लिए भी अलग-अलग योजनाओं के तहत लाभ मिल सकेगा।
इच्छुक किसान अपना आवेदन आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), व स्टांप पेपर पर शपथ पत्र के साथ कार्यालय–आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी, कक्ष संख्या 57, विकास भवन फतेहगढ़ में जमा कर सकते हैं।
जिला अधिकारी की अपील
आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी ने जिले के सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वे समय से आवेदन कर इस लाभकारी योजना का अधिकतम लाभ उठाएं।