स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के लिए आरक्षित सीटों पर हुए फर्जीवाड़े का पर्दाफाश
लखनऊ: NEET UG 2025 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के लिए आरक्षित 88 सीटों में कई फर्जी प्रमाण पत्र (fake certificate) लगाकर एडमिशन लेने का मामला सामने आया है। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DGME) और काउंसलिंग बोर्ड की जांच में सामने आया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से जारी 64 प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं।
जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा 15 प्रमाण पत्र मेरठ से फर्जी पाए गए। इसके अलावा, सहारनपुर और बलिया से 12-12, भदोही और गाजीपुर से 9-9, वाराणसी से 3, गाजियाबाद से 2 और आगरा व बुलंदशहर से 1-1 प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए।
काउंसलिंग बोर्ड ने फर्जी प्रमाण पत्र वाले सभी अभ्यर्थियों का एडमिशन तुरंत रद्द कर दिया है। DGME किंजल सिंह ने फर्जीवाड़े में शामिल अभ्यर्थियों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए हैं। यह कार्रवाई NEET UG 2025 की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित सीटों के लिए वास्तविक योग्य उम्मीदवारों को अवसर देने के उद्देश्य से की गई है।