नई दिल्ली: फोनपे, गूगल पे या पेटीएम जैसे किसी भी UPI ऐप का इस्तेमाल करने वालो के लिए खास खबर है कि, आज से देशभर में यूपीआई पेमेंट (UPI payment) पहले से भी ज्यादा तेज हो गया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। पहले जहां यूपीआई से लेन-देन में करीब 25 से 30 सेकंड का समय लगता था, अब ये काम सिर्फ 15 सेकंड में हो जाएगा।
तेज ट्रांजैक्शन प्रोसेस: अब आपको पैसे भेजने या लेने में ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. मात्र 15 सेकंड में पूरा प्रोसेस हो जाएगा। फेल ट्रांजैक्शन की जल्दी जानकारी: अगर किसी कारण से पेमेंट फेल हो गया, तो अब 10 सेकंड के भीतर ही पता चल जाएगा कि ट्रांजैक्शन सफल हुआ या नहीं।
बेहतर हैंडलिंग: पहले फंसे हुए ट्रांजैक्शन को कंफर्म करने में 90 सेकंड तक का समय लगता था, अब यह काम 45 से 60 सेकंड में पूरा हो जाएगा। मान लीजिए आप किसी दुकान पर ₹500 का भुगतान QR कोड स्कैन करके कर रहे हैं।
अब अगर किसी वजह से नेटवर्क फेल हो जाता है और ट्रांजैक्शन UPI सिस्टम तक नहीं पहुंचता, तो सिस्टम खुद ही उस ट्रांजैक्शन को फेल मान लेगा। पहले यह प्रक्रिया पूरी होने में करीब 30 सेकंड लगते थे, अब यह काम मात्र 15 सेकंड में हो जाएगा — स्कैन करने से लेकर पेमेंट कन्फर्म होने तक। इससे यूजर को बार-बार स्टेटस चेक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।