28 C
Lucknow
Saturday, August 16, 2025

लोहिया संस्थान की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव

Must read

– नर्सिंग व अन्य पदों के लिए अब दोहरी लिखित परीक्षा, 50 हजार से अधिक आवेदन

लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (Lohia Institute) में नर्सिंग और अन्य पदों की भर्ती प्रक्रिया (recruitment process) में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। अब चयन के लिए मुख्य परीक्षा से पहले एक स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा। केवल स्क्रीनिंग में सफल अभ्यर्थियों को ही मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी।

संस्थान प्रशासन के अनुसार, इस बदलाव का उद्देश्य मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या को नियंत्रित करना और चयन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाना है। वर्तमान में नर्सिंग के 665 पद और अन्य श्रेणी के 200 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है।

अब तक इन पदों के लिए 50 हजार से ज्यादा आवेदन संस्थान में पहुंच चुके हैं। भर्ती पूरी तरह लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी, जिसमें पहले स्क्रीनिंग और फिर मुख्य परीक्षा के अंक अंतिम मेरिट सूची तैयार करने में शामिल होंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article