9 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

डाक सेवा में बड़ा बदलाव: 1 सितंबर से बंद होगी रजिस्टर्ड पोस्ट, सिर्फ स्पीड पोस्ट ही रहेगा विकल्प

Must read

नई दिल्ली: भारतीय डाक विभाग ने डाक सेवाओं (postal service) में एक अहम बदलाव की घोषणा की है। विभाग ने बताया कि 1 सितंबर 2025 से रजिस्टर्ड पोस्ट (Registered post) सेवा को बंद कर दिया जाएगा, और इसे स्पीड पोस्ट सेवा में विलय कर दिया जाएगा। यानी अब आम नागरिकों के पास पार्सल, पत्र या दस्तावेज भेजने के लिए सिर्फ स्पीड पोस्ट का ही विकल्प रहेगा।

डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय डाक सेवाओं को तेज, आधुनिक और ट्रैक योग्य बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। अब सभी डाक वस्तुओं की डिलीवरी प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध होगी।

डाक विभाग ने नई शुल्क दरों की भी घोषणा की है, जो 1 सितंबर से पूरे देश में लागू होंगी:

50 ग्राम तक:

200 किमी तक – ₹35,
200 से 1000 किमी – ₹40,
1000 से 2000 किमी – ₹60,
2000 किमी से ऊपर – ₹70

201 से 500 ग्राम तक:

200 किमी तक – ₹50,
1000 किमी तक – ₹60,
2000 किमी तक – ₹80,
2000 किमी से ऊपर – ₹90,

हर 500 ग्राम अतिरिक्त वजन पर:

200 किमी तक – ₹15,
1000 किमी तक – ₹30,
2000 किमी तक – ₹40,
2000 किमी से ऊपर – ₹50.

डाक विभाग का कहना है कि यह कदम डिजिटल इंडिया मिशन को समर्थन देने की दिशा में है, जिससे नागरिकों को बेहतर सेवाएं और सटीक ट्रैकिंग सुविधा मिल सकेगी। इस निर्णय के बाद जहां एक ओर पारंपरिक रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा का विकल्प खत्म हो जाएगा, वहीं दूसरी ओर डाक सेवा और अधिक गति व पारदर्शिता के साथ काम करेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article