27.4 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

पंचायत चुनाव से पहले बड़ा बदलाव: घटीं ग्राम पंचायत, बीडीसी और जिला पंचायत सीटें

Must read

फर्रुखाबाद: आगामी पंचायत चुनाव (Panchayat elections) से पहले जिले में प्रशासन ने पंचायत प्रतिनिधियों की सीटों का परिसीमन (सीट पुनर्गठन) कर नई सूची जारी कर दी है। इस परिसीमन के बाद जिले की कई ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायत (BDC) और जिला पंचायत सीटों में उल्लेखनीय कमी की गई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में नई राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है।

सबसे बड़ा असर मोहम्मदाबाद विकासखंड में देखा गया है, जहां क्षेत्र पंचायत सदस्यों (बीडीसी) की सीटें 129 से घटकर 107 रह गई हैं। यानी यहां 22 सीटों की कटौती हुई है। यह बदलाव राजनीतिक दलों और भावी प्रत्याशियों के लिए रणनीतिक स्तर पर बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।वहीं, जिला पंचायत में भी कटौती हुई है। पहले जहां पांच वार्ड थे, अब परिसीमन के बाद एक वार्ड घटकर केवल चार वार्ड ही शेष रह गए हैं। इससे जिला स्तर के प्रतिनिधित्व में भी कमी आई है।ग्राम पंचायतों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है।

मोहम्मदाबाद ब्लॉक की बात करें तो वहां पहले 89 ग्राम पंचायतें थीं, जो अब घटकर 76 रह गई हैं। पूरे जिले की बात करें तो पहले कुल 594 ग्राम पंचायतें थीं, जो अब घटकर 580 रह गई हैं। यानी जिले में कुल 14 ग्राम पंचायतें कम कर दी गई हैं।इसी तरह कायमगंज ब्लॉक में भी एक ग्राम प्रधान की सीट और एक बीडीसी सीट कम कर दी गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article