फर्रूखाबाद/शमशाबाद: जनपद के शमशाबाद थाना क्षेत्र स्थित ग्राम दलेलगंज में निर्माणाधीन शीतगृह (कोल्ड स्टोर) (cold store) को अज्ञात चोरों ने बीती रात निशाना बनाते हुए करीब ₹90,000 नकद व पांच मोबाइल फोन चोरी (Thieves) कर लिए। वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और स्थानीय निवासियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित ग्राम दलेलगंज में एक शीतगृह का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे ठेकेदार प्रिंस दुबे (निवासी: सराय अगहत, थाना: मेहरापुर) द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में संलग्न मजदूर व ठेकेदार अस्थायी रूप से उसी भवन में निवास कर रहे थे।
बीती रात्रि लगभग 2:00 बजे, चोरों ने मौके पर पहुंचकर सोते हुए लोगों के बैग चुरा लिए।
ठेकेदार प्रिंस दुबे के बैग में रखे ₹90,000 नकद व अन्य कीमती सामान भी पार कर दिए गए। साथ ही मजदूर शमीम (निवासी: बदायूं) का मोबाइल व कपड़े, विजय कुमार (JCB चालक, निवासी: एटा) का मोबाइल और बैग, तथा अन्य मजदूरों के मोबाइल भी चोरी हो गए। कुल मिलाकर पांच मोबाइल चोरी होने की पुष्टि हुई है।
वारदात की जानकारी सुबह होते ही चारों ओर फैल गई। खोजबीन के दौरान एक बैग हजियापुर चौराहे के पास तथा दूसरा बैग पसियापुर चौराहे के पास पड़ा मिला, परंतु दोनों ही बैग से नकदी व मोबाइल गायब थे। घटना की सूचना मिलते ही शमशाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। स्थानीय लोगों में इस चोरी को लेकर आक्रोश देखा गया।
इस संबंध में महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष रेनू त्रिपाठी, जो कि इसी क्षेत्र के गांव दलेलगंज की निवासी हैं, ने घटना की निंदा करते हुए कहा—
“मेरे निज निवास के पास निर्माणाधीन शीतगृह में चोरी की वारदात अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। ठेकेदार और मजदूरों के रुपए व मोबाइल चोरी हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। पुलिस को सूचना दे दी गई है, हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।”
थाना शमशाबाद पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया प्रचलित है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर चोरों को पकड़ा जाए ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे।