फर्रुखाबाद: जिले में छात्रों (students) की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने बिना परमिट संचालित हो रहे स्कूली वाहनों (school vehicles) पर सख्त कार्रवाई की है। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा कायमगंज और मोहम्मदाबाद क्षेत्रों में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस दौरान 6 स्कूली वाहन सीज किए गए जबकि 10 वाहनों का चालान (challaned) कर कुल ₹2.49 लाख का जुर्माना लगाया गया।
अभियान का नेतृत्व एआरटीओ (प्रवर्तन) सुभाष राजपूत ने किया। उन्होंने मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में स्थित सेंट पीटर्स स्कूल और सीपी ग्लोबल एकेडमी के 2 वाहनों को सीज किया तथा 4 अन्य वाहनों का चालान किया। वहीं, कायमगंज थाना क्षेत्र में सीपी विद्या निकेतन, श्री राम सिंह इंटर कॉलेज और प्रेम चंद्र विद्या निकेतन के कुल 4 वाहन सीज किए गए और 6 स्कूली वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।
कठोर कार्रवाई की चेतावनी
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने बताया कि यह अभियान जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में चलाया गया, जिसमें छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और भविष्य में बिना वैध कागजात, फिटनेस, बीमा या परमिट के संचालित स्कूली वाहनों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने समस्त स्कूल प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों से अपील की है कि वे राष्ट्रहित और छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत अपने वाहनों के सभी वैधानिक दस्तावेज जैसे फिटनेस, बीमा, परमिट आदि को तत्काल पूर्ण कराएं। अन्यथा संबंधित विभागों द्वारा कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
निगरानी और सुरक्षा की प्राथमिकता
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि छात्रों की सुरक्षा में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगामी समय में भी सभी क्षेत्रों में निरंतर औचक जांच और प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएगी।