प्रवीन कुमार, जिला संवाददाता
इटावा: विद्युत चोरी (electricity theft) पर अंकुश लगाने और बकाएदारों से वसूली के लिए विद्युत वितरण खंड इटावा (Etawah) प्रथम में बड़ा अभियान चलाया गया। अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण इटावा मंडल मनोज गौड़ एवं अधिशासी अभियंता वि.वि.ख.प्र. इटावा के निर्देश पर तीनों उपखंडों में सघन चेकिंग और विच्छेदन कार्रवाई की गई।
अभियान के क्रम में उपखंड अधिकारी तृतीय गगन अग्निहोत्री एवं अवर अभियंता इन्द्रजीत पंडित ने विजिलेंस टीम के साथ मिलकर 33/11 केवी उपकेंद्र केका-2 (पचावली) से पोषित क्षेत्र श्याम नगर में मॉर्निंग रेड की। रेड के दौरान 05 उपभोक्ताओं को मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। सभी मामलों में विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत कार्रवाई की गई और पूरी घटना की वीडियोग्राफी कराई गई।
इस दौरान तीनों उपखंडों में 92 कनेक्शन काटे गए और ₹3 लाख 85 हजार की बकाया वसूली की गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि समय से बिजली बिल का भुगतान करें और किसी भी प्रकार की बिजली चोरी से बचें।