25 C
Lucknow
Friday, August 8, 2025

एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

Must read

बहराइच: एंटी करप्शन गोंडा की टीम (Anti Corruption Gonda Team) ने यूपी के बहराइच जिले में नानपारा तहसील से रिश्वत खोर को दबोच लिया है। एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को एक लेखपाल को जमीन की पैमाईश व कब्जा दिलाने के नाम पर 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लेखपाल (Lekhpal) का नाम सरवर अली है।

पुलिस ने बताया कि, मोहरबा ग्राम के रहने वाले देश राज नाम के ग्रामीण ने एंटी करप्शन टीम गोंडा के निरक्षक धनंजय सिंह ने तहसील के लेखपाल सरवर की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। शिकायत में देश राज ने बताया लेखपाल सरवर अली जमीन की पैमाईश के नाम पर 20 हजार रुपये घूस की मांग की थी। काफी मिन्नतों के बाद 15 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। लेकिन, देशराज ने इस अन्याय को सहने की बजाय एंटी करप्शन ब्यूरो, गोंडा कार्यालय में शिकायत कर दी थी।

शिकायत के बाद टीम शुक्रवार को नानपारा पहुंची करीब दोपहर दो बजे नानपारा तहसील परिसर में जाल बिछाकर लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे दबोच लिया। उसके पास से रिश्वत के रुपए भी बरामद हुए हैं। निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि लेखपाल को देहात कोतवाली लाया गया है । जहां पर उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए पूछताछ की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article